इमरान खान के शपथ ग्रहण में जो पाकिस्तान जाएगा वह होगा आतंकी: सुब्रमण्यम स्वामी

527

11 अगस्त को पाकिस्तान में पूर्व क्रिकेटर और आगामी प्रधानमंत्री इमरान खान ने शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमिर खान, नवजोत सिंह सिद्धू समेत कई भारतीय दिग्गजों को न्योता भेजा है।इमरान के न्योते के बाद भारत में विवाद शुरू हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि जो लोग पाकिस्तान जाएंगे “उन्हें आतंकवादी माना जाना चाहिए”।उन्होंने कहा, ”जो लोग इमरान खान के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाएंगे. उन्हें ब्लैकलिस्ट में डाल देना चाहिए. उन्हें बुरी नजर से देखना चाहिए. उन्हें आतंकवादी की तरह देखा जाना चाहिए.आपको बता दें कि क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान 11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. उन्होंने शपथ ग्रहण के लिए अभिनेता आमिर खान, क्रिकेटर कपिल देव, सुनिल गावस्कर और नवजोत सिंह सिद्धू को न्योता दिया है. कांग्रेस नेता सिद्धू ने इमरान की क्रिकेट लाइफ की तारीफ करते हुए न्योता स्वीकार कर लिया है।

Advertisement