Home न्यूज़ इमरान खान के शपत ग्रहण समारोह में पाकिस्तान नहीं जाएंगे कपिल देव..

इमरान खान के शपत ग्रहण समारोह में पाकिस्तान नहीं जाएंगे कपिल देव..

आगामी 18 अगस्त को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रहे इमरान खान बतौर प्रधानमंत्री पद की शपत लेंगे जिसके लिए इमरान खान ने समारोह में शरीक होने के लिए भारत के तमाम राजनेताओं सहित खिलाड़ियो को न्यौता भेजा हैं।इमरान खान के न्यौता भेजने के बाद से ही भारत की सियासत गर्म हैं।इसी गर्मागर्मी के बीच भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने एक निजी चैनल से बात करते हुए बताया कि वो पाकिस्तान नहीं जाएंगे।हालांकि नहीं जाने के पीछे उन्होंने अपना निजी कारण बताया नाकि किसी राजनीतिक पार्टी के दबाव में आकर।उन्होंने बोला’शपथ ग्रहण में नहीं जाने का मेरा निजी फैसला है।मेरे उपर किसी राजनीतिक पार्टी का कोई दबाव नहीं. इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और उन्होंने मुझे आमंत्रित किया इसके मैं उन्हें शुक्रिया कहता हूं।

Exit mobile version