इंडेन गैस सर्विस फरेंदा से लाखों की लूट
महाराजगंज फरेंदा आज दिन मंगलवार को धानी रोड पर छीतही में स्थित इंडेन गैस सर्विस पर दिन में लगभग 1:30 बजे दो पल्सर सवार बदमाशों ने अरबिंद जयसवाल को कट्टा दिखाकर लगभग ₹300000.00 से ऊपर की रकम लूट ली.
Advertisement
इस घटना की जानकारी जैसे ही फरेंदा पुलिस को मिली वहां की पुलिस ने इस घटना की जानकारी को अपने बड़े अधिकारियो को दिया, सुचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान और एडिशनल एसपी ने मौके का जायजा लिया तथा उनके शीघ्र गिरफ्तारी के लिए चारों तरफ नाकेबंदी करवा दी, बताया जा रहा है की लुटेरे सिद्धार्थ नगर की तरफ भागे हैं।