आशा बहुओं ने आज सीएचसी,पीएचसी जड़ा ताला नहीं हुआ टीकाकरण
गोरखपुर।
आज आशा बहुओं ने पूरे प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर 12वें दिन भी धरना जारी रखते हुए विभिन्न केंद्रों पर ताला लगा टीकाकरण का कार्य को प्रभावित किया। इनका कहना है की जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तब तक यह आंदोलन चलेगा इन्होंने कहा की साल 2006 में केंद्र सरकार ने इनको स्वास्थ्य सेवाओं में सहायता के लिए नियुक्त किया था।इनको उस समय से 600 रुपया प्रति डिलीवरी, डेढ़ सौ रुपया नसबंदी, डेढ़ सौ रुपया टीकाकरण और 75 रुपये पल्स पोलियो के लिए दिए जाते हैं जबकि इसके अलावा केंद्र और प्रदेश की सभी योजनाओं में मुफ्त में काम लिया जाता है।इनका काम 24 घंटे का होता है इसके बावजूद इनको जिस हिसाब से पारिश्रमिक मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है।इनकी नियुक्ति के समय इनसे वादा किया गया था कि जल्द ही इनको फिक्स सैलरी दिया जाएगा लेकिन आज तक उसको लेकर ना तो प्रदेश सरकार ने और ना ही केंद्र सरकार ने कोई पहल किया।इसके विरोध में पूरे उत्तर प्रदेश की सवा दो लाख से अधिक आशाएं 26 मई से कार्य बहिष्कार कर रही हैं।इन्होंने सीएमओ से लेकर मुख्यमंत्री तक से अपनी मांग रखी।लेकिन आज तक सिवा आश्वासनों के इन को कुछ हासिल नहीं हुआ ऐसे में अब यह पूरी तरह से हल्ला बोल दी हैं. इनकी मांग है कि इनको 18000 रुपया प्रति माह फिक्स सैलरी दी जाये और 10 लाख का बीमा किया जाए।