Home न्यूज़ आधी रात को राहुल गांधी ने निकाला कैंडिल मार्च, कहा “ये बेटियों...

आधी रात को राहुल गांधी ने निकाला कैंडिल मार्च, कहा “ये बेटियों के इंसाफ की लड़ाई है”

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 8 साल की बच्ची का रेप और मर्डर के मुद्दे को लेकर और इसके अलावा उन्नाव में रेप मामले में सरकार की हीलाहवाली से जनता में नाराजगी को लेकर आधी रात कांग्रेस ने दिल्ली के जंतर मंतर पर कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध प्रकट किया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस कैंडल मार्च में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे. राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी, राबर्ट वाड्रा, पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद, अंबिका सोनी, सलमान खुर्शीद, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल समेत दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तमाम नेता शामिल हुए.

बता दें कि इससे पहले 12 अप्रैल को देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के मामलों और कठुआ- उन्नाव रेप को लेकर राहुल गांधी ने मिडनाइट कैंडल मार्च का आह्वान किया था. इसकी जानकारी राहुल ने खुद अपने ट्वीट कर दी थी.

Exit mobile version