आज 11 बजे पेश होगा मोदी सरकार का अंतरिम बजट..

585

केंद्र की मोदी सरकार को सत्ता पर काबिज हुए लगभग 5 साल पूरे हो चुके हैं अब मौका है चुनाव का। लेकिन चुनाव से पहले यानी आज 1 फरवरी को मोदी सरकार पेश करेगी अपना अंतरिम बजट। इस बजट में क्या होगा कुछ नया क्या होगा कुछ खास ये तो आज 11 बजे के बाद ही पता चलेगा। आज 11 बजे कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल संसद में बजट पेश करेंगे। सूत्रों की माने तो चुनाव से पहले का ये बजट पूरी तरह से लोक लुभावना हो सकता है इसमें वो तमाम ऐसी बातें, ऐसे फैसले लिए जा सकते है जिससे सरकार को इसका फायदा मिले। आशंका जताई जा रही है पिछले 4 सालों में जहां टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया था उसमें आज बदलाव देखने को मिल सकता है। यानी टैक्स स्लैब का दायरा ढाई लाख से बढ़ कर कुछ और हो सकता है। सबसे अहम बात ये देखने वाली होगी कि सरकार इस बजट में मध्यम वर्ग के लोगो के लिए क्या देती है वहीं युवाओं की नजर भी इस बजट पर बनी रहेगी कि सरकार देश मे रोजगार पैदा करने के लिए क्या कदम या फैसला लेगी। बात महिलाओं की करे तो वो भी पूरी तरह से बजट पर निर्भर है क्योंकि एलपीजी और तेल के बढ़ते रेट की वजह उनका बजट बिगड़ रहा है। खैर सरकार तमाम मुद्दों पर क्या सोचती है और आज बजट में क्या अलग होगा ये तो देखने वाली बात है पर एक बात तो तय है कि सरकार का ये अंतरिम बजट पूरी तरह से चुनाव को देखते हुए ही बनाया गया होगा।

Advertisement