आज दोपहर 1:30 बजे की बड़ी खबरें

583

➡दिल्ली- अमित शाह ने राजभर को दिल्ली बुलाया, मंत्री ओम प्रकाश राजभर नाराज चल रहे हैं, ओमप्रकाश राजभर को मनाने की क़वायद, दोपहर 2 बजे दिल्ली में होगी शाह-राजभर की भेंट, अमित शाह-ओपी राजभर की होगी मुलाकात, राजभर खुलेआम बीजेपी के खिलाफ बोल रहे, एक साल नई मिसाल कार्यक्रम में नहीं गए थे, सरकार के हर काम से राजभर ने बनाई थी दूरी, अमित शाह से बात कराने पर अड़े थे राजभर
राज्यसभा चुनाव में भी वोट ने देने की धमकी दी

Advertisement

➡दिल्ली- डीन के ऑफिस में छात्रों के हंगामे का मामला, शिकायत पर 17 छात्रों पर एफआईआर दर्ज, प्रोफेसर उमेश कदम की शिकायत पर एक्शन, छात्रसंघ अध्यक्ष गीता कुमारी पर भी केस दर्ज , उपाध्यक्ष जोया खान पर भी एफआईआर दर्ज।

➡दिल्ली- राहुल गांधी आज कर्नाटक के दौरे पर, दौरे के दौरान मंदिर,मस्जिद,गिरजाघर जाएंगे, एक जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल, राहुल गांधी 7 बजे रोसारियो चर्च जाएंगे।

➡लखनऊ- विधानसभा की कार्यवाही आज 11 बजे से, बजट 2017-18 पर सदन में होगी चर्चा, विपक्ष कानून व्यवस्था का मुद्दा उठा सकता है।

➡लखनऊ- पीस पार्टी अध्यक्ष डॉ अय्यूब की प्रेस कॉफ्रेंस, आज 3 बजे प्रेस क्लब में होगी पीसी।

➡लखनऊ- पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में बदमाश अजय को लगी गोली, बदमाश अजय राय के पैर में लगी गोली, छात्र अपहरण का मुख्य आरोपी था अजय, ला मार्टिनियर के छात्र का किया था अपहरण, घायल बदमाश अजय सिविल अस्पताल में भर्ती
आरोपी से असलहा, 2 कारतूस, बाइक बरामद, समस्तीपुर बिहार का रहने वाला है आरोपी।