आखिर बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी के पास कौन सी डिग्री है?

595

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान खत्म हो चुके हैं अब बारी है दूसरे चरण के मतदान के की। बात उत्तर प्रदेश की करें तो पहले चरण में यहां पर 8 सीटों के लिए वोटिंग हो चुकी है। अभी 6 चरण के चुनाव होने बाकी है उससे पहले ही मोदी की मंत्री स्मृति ईरानी पर कांग्रेस ने गम्भीर आरोप लगाए है। आरोप भी कोई ऐसा वैसा नहीं बल्कि उनके शिक्षा को लेकर है कि आखिर स्मृति ईरानी के पास कौन सी डिग्री है और वो कितना पढ़ी लिखी है। आपको बता दें कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रेसवार्ता कर स्मृति पर निशाना साधा और कहा कि स्मृति ने एक टीवी सीरियल किया था जिसका नाम था “सांस भी कभी बहू थी”। प्रियंका ने कहा कि एक सीरियल आने वाला है जिसका नाम है, ‘क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थीं’, यही नहीं प्रियंका ने गाना गाकर स्मृति पर निशाना साधते हुए कहा ‘क्वालिफिकेशन के भी रूप बदलते हैं, नए-नए सांचे में ढलते हैं, एक डिग्री आती है, एक डिग्री जाती है, बनते एफिडेविट नए हैं’। कांग्रेस पहले भी स्मृति ईरानी की डिग्री को लेकर उन्हें घेरती आई है। आपको बता दें कि स्मृति ईरानी यूपी के अमेठी सीट से बीजेपी की प्रत्याशी है और वो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रही है। 2009 के हलफनामा में स्मृति ने अपने आप को बीकॉम पास बताया था जबकि 2014 के हलफनामा में उन्होंने अपने को बीए पास बताया था। लेकिन सवाल तब खड़ा हुआ जब स्मृति ने इस बार के चुनाव में अपने को मात्र 12वीं पास बताया। सवाल उठना तो वाजिब है कि आखिर स्मृति ने अपने हलफनामा में हर बारी अलग अलग ब्योरा क्यों दिया शायद इसीलिए कांग्रेस ने सवाल भी उठाया और कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि एक सीरियल आने वाला है जिसका नाम है, ‘क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थीं’, प्रियंका ने कहा ये सब झोल ‘मोदी सरकार में ही मुमकिन है’।

Advertisement