आखिर पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में, क्यों नहीं चल पाया योगी आदित्यनाथ का जादू ?
हाल ही में 5 राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम, तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं। पांचों राज्यों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। बात तेलंगाना और मिजोरम की करें तो वहां तो बीजेपी बड़ी मुश्किल से अपना खाता खोल पाई है वहीं 15 साल से सत्ता पर काबिज शिवराज सिंह चौहान को मध्य प्रदेश से जनता ने दरकिनार कर दिया और इस बारी ये झुकाव कांग्रेस की तरफ दिखा।
बात छत्तीसगढ़ की करें तो सभी को याद ही होगा कि वहां के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पर्चा दाखिला से पहले छत्तीसगढ़ पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पांव छूकर चुनावी शंखनाद किया था। राजस्थान को भला कौन कैसे भूल सकता है जहां की जनता ने बीजेपी को अर्श से फर्श पर ला दिया। लेकिन अब सवाल उठता है कि बीजेपी के स्टार प्रचारक कहे जाने वाले योगी आदित्यनाथ जहां-जहां भी चुनाव प्रचार किए वहां वहां आखिर बीजेपी को हार का सामना क्यों करना पड़ा? विधानसभा चुनाव प्रचार प्रसार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांचों राज्यों का दौरा किया थे परंतु इन पांचों राज्यों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा।