गोरखपुर।
गोरखपुर में चल रहे अवैध तरीके से पार्किंग के खिलाफ समाजसेवी अभिषेक सिंह ने दिया आंदोलन करने की चेतावनी।आपको बताते चले कि गोरखपुर में स्टैंड और पार्किंग वालो के मनमानी के खिलाफ समाजसेवी अभिषेक सिंह का मेहनत रंग लाता हुआ दिख रहा है।इस मुद्दे को लेकर अभिषेक पिछले 4 दिनों से अधिकारियो से मिल रहे है।GORAKHPUR LIVE से बातचीत में अभिषेक सिंह ने बताया कि अगर कोई मॉल,काम्प्लेक्स आदि बनता है तो उसके लिए जीडीए नक्शा पास करती है और नक़्शे में जो जीडीए रास्ता यानी सेटबैक छोड़ती हैं जोकि किसी आपातकाल में उपयोग हो सके परन्तु उस जगह पर मॉल और काम्प्लेक्स वाले अवैध रूप से पार्किंग शुल्क लेते हैं।
अगर पार्किंग के नाम पर वसूली हो भी रही है तो इस पर टैक्स लगना चाहिए।हालांकि मेयर सीताराम ने ये वायदा किया था कि शहर में ई-पार्किंग या फिक्स रेट पार्किंग की व्यवस्था करेंगे परन्तु अभी तक उसका कुछ पता नहीं हैं।अभिषेक सिंह के इस पहल के लिए कई सामाजिक संघटनो का समर्थन भी मिल रहा है।अभिषेक सिंह ने बताया इसके लिए वह जिलाधिकारी, नगर निगम,जीडीए और सेल टेक्स के अधिकारियो से मिले है जिसके बाद अधिकारियों ने आस्वासन दिया कि जल्द ही इन लोगो को चिन्हित करके कारवाई की जायेगी। अभिषेक ने बताया कि अगर जिला प्रशासन इस जनहित मुद्दे पर खामोश रहेगी तो वो इसके खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेंगे।