अवैध असलहे के साथ खुटहा गैस एजेंसी मालिक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
महराजगंज जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पनियरा पुलिस ने गश्त के दौरान खुटहा के एचपी गैस एजेंसी मालिक कालीचरण को अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ 3 / 25 आर्म एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
मिली खबर के अनुसार पनियरा पुलिस ने खुटहा बाजार में गश्त के दौरान संदिग्ध को चेक कर रही थी तभी खुटहा एचपी गैस के मालिक कालीचरण अपने वाहन में अवैध असलहा लेकर जा रहे थे जिनको पुलिस ने रोककर पूछताछ किया और वाहनों की सघन जांच पड़ताल की तो उनके पास एक रिवाल्वर एक तमंचा और चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इसके बाद पनियरा पुलिस ने तत्काल कालीचरण को अपने हिरासत में ले लिया और पूछताछ में जुट गई ।