Home न्यूज़ अयोध्या मामले में सुनवाई टली, अब जनवरी में होगी तारीख

अयोध्या मामले में सुनवाई टली, अब जनवरी में होगी तारीख

सुप्रीम कोर्ट में आज राम जन्मभूमि विवाद पर होने वाली सुनवाई जनवरी, 2019 तक के लिए टाल दी गई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जनवरी में इस मामले को सुना जाएगा उसके बाद नियमित सुनवाई को लेकर कोई भी फैसला किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट में ये सुनवाई कौन सी बेंच करेगी या इसकी तारीख क्या होगी, इसपर सुप्रीम कोर्ट ने कुछ नहीं कहा है। इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया था ये सुनवाई सिर्फ जमीन विवाद को लेकर की जाएगी, किसी और मसले से इसका कोई लेना-देना नहीं है। साल 2010 में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी गई थी जिसके बाद सर्वोच्च अदालत ने इस फैसले पर रोक लगा दी थी

Exit mobile version