अम्बिका चौधरी के गनर को नशीला पदार्थ खिला कार्बाइन ले गए चोर

513
Advertisement

गगहा।

Advertisement

अम्बिका चौधरी के गनर दुर्गेश यादव पुत्र बालकृष्ण यादव निवासी खडेसरी(बैदौली)थाना बड़हलगंज आज लखनऊ से नौसढ़ उतरे और वहाँ से एक बोलेरो में लिफ्ट लेकर अपने घर के लिए चले कि बोलेरो सवारो ने उन्हें किसी चीज में नशीला पदार्थ खिला दिया और उनके बैग में रखा कार्बाइन और वर्दी सब लेकर उन्हें गगहा थाना क्षेत्र के भलुआन में उतारकर चलते बने।इसके बाद दुर्गेशने पब्लिक के मोबाइल से 100 डायल को सूचना दिया उसके बाद पुलिस इनको गगहा थाने ले गई और मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं।सूत्रों से मिली खबर के अनुसार आज कौड़ीराम में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की संयुक्त रैली थी जिसमें शायद अम्बिका चौधरी भी आये थे वही से यह अपने घर के लिए चल दिये थे।
इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक गगहा राजू सिंह से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि अभी मैं बाहर हूँ लेकिन 100 डायल के द्वारा मुझे भी ऐसी सूचना मिली है।

Advertisement

Advertisement