अमृतसर रेल हादसे से सबक, देश में पटरियों से अतिक्रमण हटाने को चलेगा अभियान

403

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी ने शनिवार को कहा कि रेलवे देश भर में अपने नेटवर्क में पटरियों पर अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक अभियान शुरू करेगा. लोहानी ने कहा कि रेलवे ने पहले भी ऐसे अभियान चलाए हैं, लेकिन रुक-रुक कर. रेलवे ने देश भर में रेल की पटरियों पर ‘सेल्फी को लेकर हो रही मौतों’ के मामले सामने आने के बाद पिछले साल भी अभियान शुरू किया था.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘हम अतिक्रमण और उसके खतरों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करेंगे. ऐसे हादसों को रोकने के लिये हम यही कर सकते हैं”. आपको बता दें कि दो दिन पहले ही अमृतसर में दशहरा के दिन लोग ट्रैक पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे, इसी दौरान ट्रेन से कटकर करीब 61 लोगों की मौत हो गई और पचास से अधिक घायल हो गये.