अब WHATSAPP बताएगा कि मैसेज में आया कौन सा लिंक झूठा..

512
व्हाट्सएप पर फैलती अफवाहों और उससे देश में बढ़ते मॉब लिंचिंग के मामले पर की गंभीरता को समझते हुए व्हाट्सएप नए फीचर पर काम कर रहा है और इस फीचर का नाम है ‘सस्पिशियस लिंक डिटेक्शन’. इस नए फीचर को टेस्ट किया जा रहा है। इस फीचर की मदद से व्हाट्सएप पर भेजा गया कोई लिंक संदेहास्पद है या नहीं इसकी जानकारी मिल जाएगी।व्हाट्सएप एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.18.204 पर इस नए फीचर की टेस्टिंग की जा रही है।व्हाट्सएप के अपडेट से जुड़ी जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने इस नए ‘सस्पिशियस लिंक डिटेक्शन’ की जानकारी दी है. जिसमें कोई लिंक जिस पर संदेह हो उसकी जानकारी व्हाट्सएप खुद अपनी ओर से यूजर्स को देगा. जैसे ही कोई लिंक यूजर को मिलेगा जो फेक या स्पैम होगा तो उसपर व्हाट्सएप की ओर से लाल रंग के फॉन्ट में suspicious link लिखा होगा जिससे यूजर आसानी से पढ़ सकेंगे और समझ जाएंगे कि लिंक फेक है।