अब जहाज से पूरी करें गोरखपुर से मुम्बई तक का सफर, 31 मार्च से सेवा शुरू..

870

गोरखपुर।

Advertisement

पिछले कई दिनों से ये आस लगाई जा रही थी कि आखिर गोरखपुर से मुम्बई के लिए हवाई सेवा कब शुरू होगा. तो अब ये इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि 31 मार्च से गोरखपुर से सीधे मुम्बई,कोलकाता और हैदराबाद की हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। शिड्यूल के अनुसार 31 मार्च से स्पाइस जेट मुम्बई के लिए 180 सीटर बोईंग उड़ान सेवा शुरू करेगा जबकि इंडिगो 30 अप्रैल से कोलकाता और हैदराबाद के लिए 189 सीटर एयर बस की सेवा शुरू करने जा रहा है। मुम्बई उड़ान के लिए स्पाइस जेट और गोरखपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी काफी दिनों से प्रयासरत थे। मुम्बई एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा स्लॉट और मंजूरी मिलते ही स्पाइस जेट ने शिड्यूल जारी कर दिया। उधर इंडिगो ने भी कोलकाता और हैदराबाद एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा भी उड़ान की मंजूरी मिलते ही शिड्यूल जारी कर दिया है। तीन नई उड़ानें शुरू होने से आने वाले समय में गोरखपुर से उड़ानों की संख्या सात हो जाएगी। उड़ानों के साथ ही गोरखपुर से रोजाना 2000 यात्रियों का आना-जाना हो जाएगा। अभी दिल्ली की तीन और बंगलूरू की एक उड़ान वर्तमान समय में गोरखपुर से दिल्ली के लिए तीन और बंगलूरू के लिए एक उड़ान हो रही है। यहां से स्पाइस जेट बोईंग, इंडिगो एयर बस और और एयर इंडिया एटीआर की सेवाएं दिल्ली के लिए दे रहा है। इसके साथ ही इंडिगो बंगलूरू के लिए भी एयर बस सेवा शुरू की है। अच्छी बात यह है कि यह उड़ानें रोजाना हैं और रोजाना ही सभी उड़ानें पैक होकर जा रही हैं।