अब आस्था पर नहीं बल्कि एक जाति विशेष पर आकर टिकी है गोरखपुर की राजनीति..

599

जहां नेता अपने चुनावी रैली में विकास की गंगा बहाने की बात करते है और जातिगत हित साधने के लिए कुछ भी बोल देते है उसका ताजा उदाहरण गोरखपुर की राजनीति से समझ सकते है ।पहले यहां आस्था के साथ जाति की लड़ाई होती थी और लोगो का आस्था गोरखनाथ मंदिर के कारण योगी आदित्यनाथ सांसद हो जाते थे ।लेकिन उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरखपुर की राजनीति बदल गयी ।गोरखपुर में उपचुनाव हुआ और प्रवीण निषाद सांसद बन गए।

Advertisement

तभी से बीजेपी ने भी निषादों पर डोरा डालना शुरू किया पहले अमरेंद्र निषाद और अब निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद। जो खुद योगी आदित्यनाथ से मुलाकात किए है ।अब यहां समझने वाली बात होगी जिस गोरखपुर में विकास की गंगा बहने की बात हो रही है वहां की राजनीति सिर्फ एक जाति पर ही आकर टिक गई है।

वह चाहे सत्ता के लिए हो या विपक्ष के लिए सब लोग निषाद फैक्टर को ही तवज्जो दे रहे है ।अब गोरखपुर की राजनीति में जो भी हो लेकिन इतना तो तय है कि आस्था अब पीछे छूट गया और सिर्फ राजनीति एक जाति पर टिक गई है और इसके लिए रोज नए समीकरण बन रहे है और बिगड़ रहे है।