अबुधाबी में पहले मंदिर की नीव रखेंगे मोदी

745

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पश्चिम एशिया और खाड़ी के तीन देशों के दौरे के दूसरे चरण में शनिवार को अबू धाबी पहुंचे। पीएम मोदी ने इससे पहले दिन में फिलिस्तीन का दौरा किया। वह यहां अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सशत्र बलों के उपकमांडर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से शनिवार शाम मुलाकात की, जिसमें कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

Advertisement

पीएम मोदी रविवार को यूएई की राजधानी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला रखेंगे। यहां बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी रहते हैं। अगस्त 2015 के बाद उनका यह दूसरा दौरा है।

यूएई में भारतीय राजदूत नवदीप सिंह सूरी ने कहा, ‘अबू धाबी में 55 हजार वर्ग मीटर के जमीन पर पहले हिदू मंदिर का निर्माण होगा और रविवार को यहां होने वाला अभूतपूर्व समारोह एक ऐतिहासिक घटना होगी।’ पीएम मोदी दुबई के ओपेरा हाउस से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मंदिर की आधारशिला रखेंगे। वह वहां भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित भी करेंगे।

सूरी ने कहा, ‘यह समारोह ऐतिहासिक होने वाला है क्योंकि इसमें अबू धाबी के पहले हिदू मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी। हम बहुत खुश हैं कि हमें दुबई-अबू धाबी शेख जाएद हाईवे पर अल-रहबा के किनारे पर 55 हजारा वर्ग किलोमीटर की जमीन मुहैया कराई गई है।’

मंदिर को निर्माण, डिजाइन और प्रबंधन में संलिप्त बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘मंदिर का निर्माण 2020 तक हो जाएगा और यह सभी धर्मो के लोगों के लिए खुला रहेगा। यह मध्य पूर्व में हिंदुओं का पहला पारंपरिक पत्थर मंदिर होगा।’

मंदिर का निर्माण भारतीय मंदिर कलाकार करेंगे और इसे यूएई में इसे बनाया (असेंबल किया) जाएगा। यूएई में दो हिंदू मंदिर हैं, लेकिन दोनों दुबई में स्थित हैं। अबू धाबी और अन्य जगहों पर रहने वाले श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना करने के लिए दुबई आना पड़ता है।