अपने पूर्वजों की माटी का आशीर्वाद लेने मामखोर पहुंचे रवि किशन शुक्ल

847

संदीप त्रिपाठी

Advertisement

गोरखपुर।

भारतीय जनता पार्टी से गोरखपुर लोकसभा से प्रत्याशी रवि की शुक्ल आज अपने पूर्वजों की मूल स्थान मामखोर पहुंचे व बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया। बताते चलें कि गोरखपुर से उम्मीदवार घोषित होने के बाद रवि किशन शुक्ला अपने को गोरखपुर का ही बता रहे थे उनका कहना था कि उनके पूर्वज चिल्लूपार विधानसभा के मामखोर के मूल निवासी थे हालांकि की बाद में यह बड़ा मुद्दा बन गया चुनाव में हर तरह से जीत हासिल करने के लिए हर हथकंडे का उपयोग कर रहे हैं।

रवि किशन शुक्ला आज मामखोर जाते समय रास्ते में उन्होंने हाटा बाजार में युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष डॉक्टर विभ्राट चंद कौशिक के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की उसके बाद मामखोर पहुंचकर उन्होंने गांव पर स्थित मंदिर में रुद्राभिषेक किया वह दिवाकर स्कूल के आवास पर ग्रामीण से मुलाकात की उनके भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत सदस्य माया शंकर शुक्ल पूरे कार्यक्रम में मौजूद रहे।

माया शंकर शुक्ला का कहना है कि रवि किशन शुक्ल मामखोर की माटी का नाम राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है और बहुत ही जल्द भारत की संसद में भी यहां की आवाज गुजने वाली है जिस तरह से लोगों में रवि किशन की लोकप्रियता है यह तय हो चुका है की रिकॉर्ड मतों से वह चुनाव जीतने जा रहे हैं।