अनियमितता की जांच करने पहुंचे सीडीओ के सामने आयी यह सच्चाई

356

महराजगंज जिले के परतावल ब्लॉक के महदेवा उर्फ़ बलुआभार में प्रधानमंत्री आवास में अनियमितता, ग्राम सभा में गंदगी, जेसीबी से पोखरी की खुदाई एवं सुंदरीकरण होने की शिकायत पर जांच करने पहुंचे सीडीओ पवन अग्रवाल और बीडीओ प्रवीण शुक्ल ने मनरेगा मजदूरों को बुलाकर बारी बारी से उनसे पूछताछ किया और पूरी जानकारी।

Advertisement

बताते चलें कि इस पूछताछ में ग्राम सभा के मनरेगा मजदूरों ने जिसमें दुअरा देवी, बुद्धू ,सोना देवी ,सितारा , कमला ,लक्ष्मण , राम सकल, मुरारी आदि ने बीडीओ के समक्ष कहां की पोखरे की खुदाई हम लोगो ने किया है और हम लोगों को मनरेगा मजदूरी भी मिल गया अनियमितता की शिकायत की जांच करने पहुंचे सीडीओ ने जांच में पाया कि पोखरे की खुदाई जेसीबी मशीन से नहीं हुआ बल्कि मनरेगा मजदूरों के द्वारा ही हुआ है और जांच में ग्राम प्रधान को क्लीन चिट भी दे दिया

ग्राम सभा की पोखरी पर ग्राम प्रधान का कब्जा होने की शिकायत की भी जांच की तथा आदेश देते हुए कहा कि कब्जा किए हुए जमीन पर सरकारी पौधा लगाया जाएगा।
वही प्रधानमंत्री आवास में मिले मोमिन पत्नी साकिर के आवास का मौके पर पहुंचकर मुआयना किया जिसमें सरकारी आवास में छत ना लगने की वजह से खंड विकास अधिकारी परतावल प्रवीण शुक्ला को 15 दिन के भीतर छत लगवाने का सख्त आदेश दिया तथा मौके पर कई जगह शौचालय का भी निरीक्षण किया। ग्राम सभा में साफ सफाई से संबंधित जानकारी ली एवं ग्राम सभा में नालियों को साफ सुथरा रखते हुए स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्राम सभा को साफ सुथरा रखना रखने का निर्देश दिया।