अधिकारी,नेता और जिम्मेंदार मगहर में व्यस्त,गोरखपुर में जनता त्रस्त

529

गोरखपुर।

Advertisement

पहली ही बारिश ने गोरखपुर सहित आसपास के इलाकों में तबाही मचा कर रख दिया हैं।मुख्यमंत्री का शहर जलमग्न हो गया हैं पर जिम्मेदार फिर भी बेफ़िक्र हैं। हालांकि नगर निगम की तरफ से तमाम वायदे किये गए थे कि तैयारियां पूरी हैं और नगर निगम हर चीज से निपटने के लिए तैयार हैं..

पर आज जो स्थिति शहर की हैं वो सीधे सीधे नगर निगम और जिम्मेदारों को आईना दिखा रहे हैं।शहर में तमाम जगह अभी भी ऐसे हैं जहां का हालात कल जैसे ही हैं पर जिम्मेदार तो शायद पीएम नरेंद्र मोदी के रैली में मगहर गए हैं और वही पर व्यस्त हैं।पूरा शहर बड़े बड़े होर्डिंग से पाट दिया गया हैं जिसपर लिखा हैं “पीएम नरेंद्र मोदी को सुनने मगहर चलो”..बारिश से नुकसान तो पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल को भी हुआ था जहां पूरा मैदान कीचड़ से लथपथ हो गया था पर वहाँ रातों रात मैदान में बालू डाल कर सूखा दिया गया पर बारिश से जो हाल शहर में था वो अभी भी वैसा ही हैं।अब सवाल उठता है कि आखिर क्यों नहीं समय रहते जिम्मेदार अपना काम ईमानदारी से करते हैं?