अगले 24 घण्टे में हो सकती तेज बारिश,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

643

पिछले कई दिनों से हो रहे लगातार बारिश की वजह से पूरे पूर्वांचल में तबाही का आलम हैं।सावन का महीना शुरू होते ही यूपी में बारिश और भी तेज हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों में लखनऊ समेत यूपी के पूर्वांचल जिलों में झमाझम बारिश के आसार हैं। इसके चलते विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। शनिवार देर शाम हुई तेज बारिश से प्रदेश के कई जिलों के तापमान में खासी गिरावट आई है।मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 24 घंटों में मौसम में खासा बदलाव देखने को मिल सकता है। तेज हवाओं के साथ भारी बारिश के आसार हैं। बता दें कि 25 जुलाई से यूपी कई जिलों में बारिश लगातार जारी है। इसके चलते कई जिलों में सड़कें और गांव जलमग्न हो गई हैं।यूपी में लगातार बारिश के चलते गंगा, यमुना, शारदा, घाघरा आदि नदियां अपने खतरे के निशान पर बह रही हैं। इन नदियों के आसपास के गांवों को खाली करवा लिया गया है। बारिश से तबाही के चलते यूपी में 100 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। आने वाले 24 घंटों में पूर्वांचल के जिलों में चेतावनी जारी कर दी गई है।

Advertisement