अगले 24 घण्टे उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना,मौसम विभाग ने किया अलर्ट..

717

लगातार हो रही बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश बेहाल हैं,प्रदेश के तमाम शहरों में भारी बारिश की वजह से नदियां उफ़ान पर हैं।फिलहाल अभी यूपी में बारिश होने का सिलसिला रुकेगा नहीं ऐसा मौसम विभाग का कहना हैं।मौसम विभाग ने सूचना जारी कर बताया हैं कि अगले 24 घण्टे यूपी में भारी बारिश होने की संभावना हैं।इसके चलते पश्चिमी यूपी समेत पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया सम विभाग के निदेशक के अनुसार उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं।जारी रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी यूपी के अंतर्गत आने वाले जिलों में भारी बारिश होने की संभावनाएं हैं।बारिश की वजह से तापमान में भी कमी आएगी।सूबे के राजधानी लखनऊ समेत कानपुर, उन्नाव, इलाहाबाद, मेरठ, सहारनपुर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, इटावा, आगरा व अलीगढ़ आदि जिले में लोगों को सतर्क कर दिया गया है. बता दें कि यूपी में पिछले कई दिनों से बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. नदियां अपने उफान पर हैं।

Advertisement