अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के कार्यक्रम में आज भाग लेंगे योगी आदित्यनाथ

518

गोरखपुर।

Advertisement

कल 21 जून हैं यानी अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस विश्व में कल लोग योगा कर मनाएंगे योगा दिवस।पूरे देश मे इसकी तैयारियां हो चुकी हैं कल उत्तराखण्ड में पीएम मोदी भी योगा कर लोगो को सन्देश देंगे।कल मुख्यमंत्री योगी लखनऊ में रहेंगें लखनऊ जाने से पहले आज 3 बजे से 5 बजे तक योगी आदित्यनाथ मंदिर परिसर के स्मृति भवन सभागार में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के कार्यक्रम में भाग लेंगे जहाँ से वो लोगों के बीच योग का महत्व बताएंगे और योग के प्रति एक संदेश भेजेंगे।